Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024 , How To Apply ? / मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना महाराष्ट्र 2024, आवेदन कैसे करे ?

Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024 , How To Apply ?

Chief Minister Ladli Behna Yojana : नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सभी आज हम आपके लिए एक नया  लेख लेकर आए हैं जी हां साथियों महाराष्ट्र सरकार के द्वारा बजट 2024 – 25 में महिलाओं को हर महीने ₹1500 रुपये  देनेवाली योजना की घोषणा की गई है ।   यानिकी जिस महिला की उमर  21 लेकर 60 वर्ष के बीच में है अब उन महिलाओं को हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे अगर आप महाराष्ट्र से हैं अगर आप बजट 2024 25 की मुख्यमंत्री माजी Ladli Behna Yojana का लाभ लेना चाहते हैं तो आप यह लेख को पूरा पढे साथ ही दोस्तों इस लेख  को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए ताकि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं इस मुख्यमंत्री माजी लाडली बहन योजना का लाभ ले सकें। 

atal pension yojana 2024 यह भी पढे ।

Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024

Chief Minister Ladli Behna Yojana
Chief Minister Ladli Behna Yojana

 जिस तरह से मध्य प्रदेश में Ladli Behna Yojana का लाभ महिलाओं को दिया जा रहा है इसी तरह से महाराष्ट्र में भी अब महिलाओं को मुख्यमंत्री माजी लाडली बैंड योजना का लाभ दिया जाएगा यानी कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से महिलाओं को हर महीने ₹1500 प्रत्येक पात्र महिला को दिया जाएगा हर महीने ₹1500 साथ ही मुख्यमंत्री Ladli Behna Yojana के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए होंगे किस तरह से फॉर्म भरना होगा कौन महिला पात्र है आज हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी बताने वाले हैं तो आइए दोस्तों आज का लेख  शुरू करते हैं । 

परिवार के लिए सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य बीमा योजनायह भी पढे

Ladli Behna Yojana

आप सभी को बताते हैं कि महाराष्ट्र की बजट 2024- 25 की मुख्यमंत्री Chief Minister Ladli Behna Yojana के लिए कौन महिला पात्र है और कौन महिलाए पात्र है ?  साथ ही महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बजट 2024- 25 में महिलाओं को साल के तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाने की घोषणा की गई है ;  यानी कि Chief Minister Ladli Behna Yojana   के अंतर्गत साल के तीन सिलेंडर प्रत्येक पात्र महिला को फ्री में दिया जाएगा ।  मुख्यमंत्री माझी लाडली बहन योजना के फॉर्म जुलाई 2024 में भरने शुरू हो सकते हैं ।  तो साथियों जिस तरह से मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजनाए इसी तरह से महाराष्ट्र में बजट 2024 -25 में मुख्यमंत्री माजी लाडली बहन योजना शुरू की गई है । बने रहिए हमारे साथ शुरू करते हैं । 

यह भी पढे

Chief Minister Ladli Behna Yojana – overview

योजना का नाम Chief Minister Ladli Behna Yojana
किसने शूरू की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ जी शिंदे 
साल 2024
कहा शूरु हुई महाराष्ट्र राज्य में 
कब शूरु की 28 जून 2024 घोषणा की 
उद्देश्य महाराष्ट्र की महिलांओ को आर्थिक रूप  सहाय्यता देणे के लिए  । 
लाभार्थी आर्थिक और अशिक्षित महिला वर्ग 
अप्लाय कैसे करे ऑनलाईन / ऑफलाइन 
Ladli Behna Yojana Documents In Hindi / Ladli Behna Yojana के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए  होंगे  । 
  1. आधार कार्ड 
  2. निवास का प्रमाण पत्र
  3. वार्षिक आय  दाखला रुपया  ₹250000 तक होनी चाहीए ।
  4. बैंक अकाऊंट आधार कार्ड से लिंक होणा चाहीए । 
  5. डीबीटी इनेबल होना चाहिए । 
  6.   पासपोर्ट साइज का फोटो
  7.  राशन कार्ड की फोटो कॉपी 
  8. शपथ पत्र 

Ladli  Behna Yojana Eligibility Maharashtra
  • इस मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना में विवाहित महिला फॉर्म भर सकेगी । 
  •  जो महिला विधवा है  , तलाकशुदा है , 
  • लाभार्थी महाराष्ट्र का रहणे वाली हो । 
  • उम्र जैसे की 21- 60 तक होणा अनिवार्य है । 

Ladli Behna Yojana Online / Offline  Apply Kaise Kare

महाराष्ट्र की mukhyamantri ladli behna yojana में फॉर्म भरने की शुरुआत 1 जुलाई 2024 से शुरू हो गई है  ।  ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे और ऑफलाइन फॉर्म भी भरे जाएंगे। अब हम आपको बता दें कि मुख्य मंत्री माजी लाड़ की बहन योजना के लिए फॉर्म कौन सा भरना होगा ।  तो इस तरह का एक फॉर्म भरा जाएगा यह जो हम आपको फॉर्म दिखा रहे हैं ।  यह केवल एक डेमो के रूप में है यानी कि इस तरह का फॉर्म आपसे भरवाया जाएगा और यह इस तरह का फॉर्म आप अपनी ग्राम पंचायत में ही भरकर जमा करवाएंगे ।  तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस फॉर्म में किस तरह की डिटेल आपको भरनी होगी सबसे पहले जो भी आवेदन करने वाली महिला है उसके परिवार के आईडी नंबर है  ।

वह भरे जाएंगे उसके बाद में महिला के आधार नंबर भरे जाएंगे ।  यह पूरा फॉर्म ऑफलाइन भरा जाएगा उसके बाद में इस ऑफलाइन फॉर्म के आधार पर ऑनलाइन फॉर्म भरा जाएगा । उसके बाद में आवेदन करने वाली महिला का नाम आवेदन करने वाली महिला के पिता या फिर पति का नाम उसके बाद में जन्म तारीख यहां पर भरी जाएगी ।  जन्म तारीख से संबंधित प्रमाण पत्र भी साथ में लगाना होगा ।  मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना के अंतर्गत जो फॉर्म भराया जाएगा । 

वह आपकी ग्राम पंचायत पर ही मिल जाएगा तो इस तरह का एक फॉर्म आपसे भरवाया जाएगा ।  उसके बाद में आवेदन करने वाली महिला का पूरा एड्रेस लिखा जाएगा शहर या फिर गांव का नाम ,  जिला पिन कोड ,  पूरा नंबर , यहां पर लिखा जाएगा उसके बाद में आवेदन करने वाली महिला के मोबाइल नंबर लिखे जाएंगे , जो भी महिला फॉर्म भर रही है उसका वर्ग क्या है ,  सामान्य है,  अनुसूचित जाति है  , या फिर अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग जो भी वर्ग है  । 

वो यहां पर राइट का निशान लगाया जाएगा उसके बाद में नौ नंबर में पूछा गया है , कि शासन से विधवा या फिर निशक्त इत्यादि पेंशन योजना के अंतर्गत अगर आपको लाभ मिल रहा है । यानी कि विधवा तलाकशुदा प्रीत कता पेंशन मिल रही है ।  तो हां पर राइट का निशान लगाएंगे अन्यथा हमें नहीं पर राइट का निशान लगाना होगा ।  मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना के फॉर्म में 10 नंबर पॉइंट इस तरह का मिलेगा कि विवाहित स्थिति क्या है विवाहित है , तलाकशुदा है ,  विधवा है , प्रीत का तो यहां पर जो भी आपका वैवाहिक स्थिति है ।  उस पर राइट का निशान लगाना होगा उसके बाद में आवेदन करने वाली महिला के द्वारा यहां पर घोषणा की जाएगी  ।

तो महिला के द्वारा यह घोषणा की जाएगी कि यहां पर कि मैं घोषणा करती हूं  । कि मेरे परिवार की जो वार्षिक आय है वह ₹250000 से कम ही है ।  साथ ही मैं स्वयं या फिर मेरे परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं है  । परिवार का मतलब है राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े हुए हैं ।  वह आयकर दता नहीं होने चाहिए साथ ही राशन कार्ड में जितने भी सदस्य जुड़े हुए हैं  ।

 वह सभी सदस्यों में से कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है ।  उसके बाद में मेरे स्वयं या फिर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के नाम से चार पैया वाहन भी नहीं है ।  साथ ही मेरे परिवार के पास सम्मिलित रूप से 5 एकड़ से अधिक भूमि नहीं है  । मुझे भारत सरकार या फिर राज्य सरकार की किसी भी योजना में ₹1000 प्रति माह तक मिल रहे हैं ।  या फिर 1000 से अधिक प्रतिमाह मिल रहे हैं ।  तो इस योजना का लाभ शायद ही मिल पाएगा क्योंकि ₹1500 चयनित मनोनीत बोर्ड निगम मंडल उपकरण में अध्यक्ष या फिर संचालक सदस्य भी नहीं है । 

उसके बाद में घोषणा दी गई है कि मत द्वारा घोषणा करती हूं ।  कि मुझे Chief Minister Ladli Behna Yojana 2024 पोर्टल ऐप पर आधार आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली के साथ खुद को प्रमाणित करने की अनुमति देती हूं यानी कि यह पूछा गया है कि ।  जो आपका आधार कार्ड है उसे प्रमाणित करने की परमिशन दी जाती है । या फिर नहीं दी जाती है उसके बाद में जो भी महिला यह फॉर्म भर रही है । मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना का उस महिला के यहां पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे  ।

 उसके बाद में यह पूरा फॉर्म भरने के बाद में पावती वापस दी जाएगी यानी यानी कि आपने महाराष्ट्र की mukhyamantri ladli behna yojana  में फॉर्म भर दिया है ।  आपके फॉर्म नंबर यहां पर मिलेंगे रजिस्ट्रेशन नंबर दिए जाएंगे कब आपने फॉर्म भरा है  । यहां पर तारीख लिखी जाएगी उसके बाद में आवेदन करने वाली जो भी महिला है  । उसका नाम पिता या फिर पति का नाम उसके बाद में यहां पर पूछा जाएगा कि आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक है ।

  तो आपका आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए  । हां पर राइट का निशान लगाया जाएगा साथ ही महिला के स्वयं के नाम से एक बचत खाता होना चाहिए और उसमें आधार कार्ड जुड़ा हुआ होना चाहिए और डीबीटी भी इनेबल होना चाहिए तो इसमें भी हां पर राइट का निशान लगाया जाएगा ।  तो यह एक पेज का इस तरह का फॉर्म मुख्यमंत्री लाडकी बैन योजना के लिए भरवाया जा सकता है . 

निष्कर्ष

Chief Minister Ladli Behna Yojana : यह फॉर्म हमने आपको  डेमो के रूप में बताया क्योंकि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जो मध्य प्रदेश सरकार की योजना है ।  उस योजना में इसी तरह का फॉर्म भरा गया है तो  महाराष्ट्र की mukhyamantri ladli behna yojana  के फॉर्म भरने की शुरुआत जुलाई में होगी । महिला को 1500 डीबीटी के द्वारा सीधे उसके आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में भेजे जाएंगे और हर महीने ₹1500 दिए जाएंगे साथियों आज हमने आपको बताया की   जिस तरह से मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री लाडली बैना योजना है  । इसी तरह से महाराष्ट्र की भी mukhyamantri ladli behna yojana के लिए कौन महिला पात्र है ? कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए होंगे और किस  तरह का फॉर्म भरा जाएगा? उम्मीद करते हैं आज की जानकारी अच्छी लगी होगी ।  कुछ नया सीखने को जानने को जरूर मिला होगा। 

Leave a comment